Saturday, February 15, 2025
हिमाचल

शिमला ! आईजीएमसी अस्पताल के 171 डॉक्टर छुट्टियों पर !

Spread the love

शिमला ! आईजीएमसी अस्पताल के 171 डॉक्टर छुट्टियों पर !

शिमला , 31 जनवरी 2023/महेंद्र वर्मा
शिमला के जाने माने अस्पताल आईजीएमसी में प्रतिवर्ष मिलने वाले अवकाश के चलते अस्पताल के 171 डॉक्टर छुट्टियों पर है। 36 विभागों के डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। पहले हाफ में छुट्टियों पर गए डॉक्टर ड्यूटी पर लौट गए है। वहीं आईजीएमसी प्रिंसिपल डॉ सीता ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा की ये अवकाश प्रतिवर्ष होता है। जिन पुराने डॉक्टरों से मरीज उपचार करवा रहे थे, वो आज से नहीं मिलेंगे। सभी डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे।

डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान न हो उसके लिए अन्य सभी मौजूदा स्टाफ काम में लगा हुआ है।दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं। सर्दियों के समय में कम मरीज अस्पताल में पहुंचते है इसलिए सर्दियों में डॉक्टरों को छुट्टी पर भेजा जाता है।मरीजों को इंतज़ार न करना पड़े इसके लिए 50 फीसदी डॉक्टर हमेशा अस्पताल में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *