पुरुषोत्तम चौधरी ने यूथ रेडक्रॉस शिविर में आपदा प्रबंधन पर किया जागरूक
परवाणू 14 फरवरी 2023
पुरुषोत्तम चौधरी ने यूथ रेडक्रॉस शिविर में आपदा प्रबंधन पर किया जागरूक
परवानू नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी पुरुषोत्तम चौधरी ने पडोसी राज्य हरियाणा में आयोजित यूथ रेडक्रॉस शिविर में बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया | यह पांच दिवसीय जिला स्तरीय शिविर कालका कॉलेज में रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला द्वारा आयोजित किया गया |

जिसमे जिला के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया | शिविर का आयोजन 10 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी | शिविर में योग के विषय में मुकेश अग्रवाल , कालका सिविल हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ कैम्प, नशा छुड़ाने के विषय डा. अभिमन्यु , प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बलविंदर सिंह , एड्स के विषय में डा. उजिता बाल्यान व् डा. राखी शर्मा, रोड सेफ्टी पर एसीपी ममता सौदा , ऑर्गन डोनेशन पर पीजीआई टीम , मेन्टल हेल्थ पर डा.संगीता नेहरा , व् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर डा. मनोज त्यागी ने बच्चों को जानकारी दी | इस अवसर पर पुरुषोत्तम चौधरी को उपायुक्त पंचकूला द्वारा मुख्य रूप से आपदा प्रबंधन पर बच्चों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया गया |

शिविर में बच्चों ने सभी विशेषज्ञों को ध्यान से सुना व् उनकी बातों से प्रभावित होकर 34 बच्चों ने अंगदान के फार्म भरे | कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए जिसके उपरांत पारितोषित वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |