Saturday, February 15, 2025
राजनीतीहिमाचल

ग्रीन पार्क चिड़गांव मैदान को वीरभद्र सिंह के नाम पर किया जाएगा विकसित – विक्रमादित्य सिंह**कैबिनेट मंत्री ने चिडगांव में यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*शिमला 21 जून 2023

Spread the love

ग्रीन पार्क चिड़गांव मैदान को वीरभद्र सिंह के नाम पर किया जाएगा विकसित – विक्रमादित्य सिंह*
*कैबिनेट मंत्री ने चिडगांव में यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*
शिमला 21 जून 2023
लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रीन पार्क चिड़गांव मैदान को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने रोहडू एवं चिड़गांव में लाइब्रेरी खोलने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। विक्रमादित्य सिंह आज चिडगांव में यंग स्पोर्ट्स क्लब चिडगांव द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा विक्रमादित्य सिंह का भव्य स्वागत किया गया तथा चांदी का मुकुट व मोती की माला भेंट की गई।


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चिड़गांव आकर वह अति प्रसन्न हैं और वह यहाँ के लोगों की सेवा में सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों का सुधार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और बजट में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार समय पर काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र में इस समय 27 करोड़ की लागत से सड़कें बन रही हैं और आने वाले समय में जल्दी ही 82 करोड़ रुपए की लागत से और सड़कों का निर्माण किया जायेगा।


इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि चिड़गांव-धमवाड़ी मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर डबल लेन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित कर रही है।
इस अवसर पर चिड़गांव क्षेत्र के दूरदराज के लोग भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्यतः डोडरा क्वार और रोहल क्षेत्र के लोग काफ़ी संख्या में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *