Thursday, March 20, 2025
संस्कृतिहिमाचल

जिला के आश्रमों में धूमधाम से मनी लोहड़ी, उत्सव भत्ते से उत्साहित दिखे आश्रित
शिमला, 13 जनवरी 2023

Spread the love

जिला के आश्रमों में धूमधाम से मनी लोहड़ी, उत्सव भत्ते से उत्साहित दिखे आश्रित
शिमला, 13 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने लोहड़ी के उपलक्ष्य पर जहां प्रदेश के एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस का उपहार दिया वहीं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आश्रमों में रहने वाले निराश्रितों को भी फेस्टिवल अलाउंस प्रदान किया गया। जिला शिमला के विभिन्न आश्रमों में रहने वाले 275 बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं को प्रति त्यौहार प्रति व्यक्ति 500-500 रुपये दिए गए।

उत्सव भत्ता मिलने के बाद इन संस्थानों मंे लोहड़ी का पर्व बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया और सभी ने एक स्थान पर इक्ट्ठे होकर लोहड़ी की पावन अग्नि जलाई तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस शिमला ममता पाॅल ने बताया कि निराश्रित बच्चों एवं महिलाओं को लोहड़ी एवं होली मनाने के लिए जिला शिमला में कुल 2.75 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है, जिसे प्राप्त कर इन आश्रितों में काफी उत्साह एवं खुशी है।
उन्होंने बताया कि लोहड़ी के अवसर पर इन संस्थानों में रह रहे अतिथियों द्वारा संस्थानों की सजावट की गई व इन अतिथियों को रेवड़ी, गचक एवं उपहार इत्यादि खरीदे गए।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हर उत्सव को मनाने के लिए अनाथ एवं बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं को समान अवसर प्रदान कर उनका विकास करने के लिए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष स्थापित किया गया है, जिससे उन्हें उत्सव भत्ते के साथ-साथ उनकी उच्च शिक्षा के लिए धनराशि खर्च की जाएगी। सभी लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अब अपने आप को असहाय व असमर्थ नहीं महसूस कर रहे हैं और उनमें जीवन को जीने व आगे बढ़ने का उत्साह उत्पन्न हुआ है।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *