परवानू के विकास के लिए किया परवानू विकास मंच का गठन
परवानू के विकास के लिए किया परवानू विकास मंच का गठन
परवानू के विकास को लेकर परवानू के प्रबुद्ध स्थानीय लोगों ने परवानू के शिवालिक होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया | इस आयोजन में सब ने सर्व सम्मति से परवानू के विकास के लिए एक संस्था का गठन करने का प्रस्ताव रखा जिसके तहत परवानू विकास मंच का गठन किया गया |आशीष दास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंच की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमे मुख्य संरक्षक के रूप में वेद प्रकाश वर्मा , राकेश भाटिया तथा आशीष दास गुप्ता को नियुक्त किया गया वहीँ संरक्षक मनोज शर्मा , प्रधान सतीश बेरी , सचिव मोहिंदर ठाकुर , कोषाध्यक्ष तारा चंद शर्मा , महासचिव नितिन शर्मा तथा प्रेस सचिव ममोहन संधू को नियुक्त किया गया | संगठन का मुख्य उद्येश्य परवानू का बेहतर विकास तथा शहर होने वाले कार्यों को प्रशासन के माध्यम से नियमानुसार व् पारदर्शिता से करवाना है | बैठक में आये सभी सदस्यों ने परवानू के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें प्रशासनिक ढंग से जल्द से जल्द अमल में लाने पर अपना मत व्यक्त किया | अध्यक्ष बनाये जाने पर सतीश बेरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा की हम सब मिलकर परवानू में एक नया बदलाव लाने का प्रयास करेंगे ताकि परवानू एक सुंदर व् स्वच्छ शहर बन सके | इस मौके पर राकेश भाटिया ने कहा की हम सभी कार्य नियमानुसार तथा बिना किसी भेद भाव से करेंगे तथा शहर के लिए बेहतर सुझाव प्रशासन को देंगे | ताकि जनता व् सरकार के पैसे का दुरूपयोग न हो तथा शहर का बेहतर विकास हो सके | वहीँ आशीष दास गुप्ता ने इस बैठक को शहर के लिए एक बेहतर पहल बताते हुए सभी सदस्यों की सराहना की | इस अवसर पर विजय शर्मा , पवन वर्मा, अतुल शर्मा, संजीव वर्मा , विनोद सूरी,राजीव वैद्य , ओम प्रकाश शर्मा , दिलेर सिंह, इन्दर पाल वर्मा, विपिन किम्टा, राम सक्सेना , श्याम शुक्ला, प्रमोद शर्मा ने सदस्यता ग्रहण की |