Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/mobilefastnews/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
Tuesday, January 6, 2026
राजनीतीशिक्षाहिमाचल

बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद गतिविधियां आवश्यक – अनिरुद्ध सिंह**कैबिनेट मंत्री ने खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को किया सम्मानित**कहा… कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को पक्का करने के लिए 10 करोड़ की राशि की गई है स्वीकृत*शिमला 29 जून 2023

Spread the love

*बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद गतिविधियां आवश्यक – अनिरुद्ध सिंह*
*कैबिनेट मंत्री ने खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को किया सम्मानित*
*कहा… कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को पक्का करने के लिए 10 करोड़ की राशि की गई है स्वीकृत*
शिमला 29 जून 2023
 ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाकर सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यह जानकारी अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी में मशोबरा खंड की छात्राओं की तीन दिवसीय अंडर 14 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में दी। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। यह हमारे जीवन का हिस्सा है इसलिए सभी बच्चे अपने आप को फिट व स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने छात्राओं की इस खंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को बधाई भी दी।

उन्होंने कहा कि क्यारकोटी स्कूल के पुराने भवन को तोड़कर आधुनिक सुविधाओं से लैस नया भवन तीन साल के भीतर बनाया जाएगा। उन्होंने स्कूल के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के मैदान को चौड़ा किया जाएगा और इस क्षेत्र में एक बड़ा मैदान बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को पक्का करने के लिए 10 करोड़ रुपए  की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि चैडी से क्यारकोटी संपर्क सड़क को चौड़ा व पक्का करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इस सड़क को नेरी गांव होते हुए आगे मोहनपुर मनला सड़क से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि क्यारकोटी क्षेत्र में बहुत सी सड़कें पंचायत फंड से निर्मित की गई है जिसे आपस में एक दूसरे से जोड़ने व पक्का करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनाव से खुल्टू सड़क को चौड़ा किया जाएगा ताकि आसपास के गावों को भी सड़क सुविधा मिल सके।


 इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य नविता गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि मशोबरा खंड की छात्राओं की इस तीन दिवसीय अंडर 14  खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 26 स्कूलों की 324 प्रतियोगी छात्राओ ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज, विभिन्न प्रकार की दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, योग तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं करवाई गई।

*मुख्यातिथि ने इन्हे किया सम्मानित*
मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया, जिसमे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लखोटी स्कूल विजेता व भट्टाकुफर स्कूल उपविजेता रहा जबकि कबड्डी में बलदेहां स्कूल विजेता व मशोबरा स्कूल उपविजेता, खो-खो में लखोटी स्कूल विजेता व डुबलू स्कूल उपविजेता, बैडमिंटन में जनेडघाट स्कूल विजेता व घरेच स्कूल उपविजेता, योग में बलदेहां व मशोबरा स्कूल विजेता तथा क्यारकोटी व मशोबरा उपविजेता रहे, जूडो में बलदेहां स्कूल विजेता व भडेच स्कूल उपविजेता, भाषण प्रतियोगिता में कमला नगर स्कूल विजेता व क्यारकोटी स्कूल उपविजेता, वन एक्ट प्ले में मशोबरा स्कूल विजेता व क्यारकोटी स्कूल उपविजेता, ग्रुप सॉन्ग में कोटी स्कूल विजेता व मशोबरा स्कूल उपविजेता, वोकल सोलो फोक में मशोबरा स्कूल विजेता व पब्लिक स्कूल मशोबरा उप विजेता, क्लासिक सॉन्ग में मशोबरा स्कूल विजेता व कोटी स्कूल उपविजेता, फॉक डांस में एमपीएस मशोबरा विजेता व क्यारकोटी स्कूल उपविजेता, मार्चपास्ट में बलदेहां स्कूल विजेता व क्यारकोटी स्कूल उप विजेता, एथलेटिक में जनेडघाट स्कूल विजेता व डुबलू स्कूल उप विजेता तथा ऑल राऊंड बेस्ट एमपीएस मशोबरा रहा।

*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर पंचायत समिति मशोबरा की अध्यक्षा चंद्रकांता, उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, प्रधानाचार्य एवं समन्वयक मशोबरा ब्लॉक डॉक्टर अनीता गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कंवर, नगर निगम पार्षद कुलदीप ठाकुर व विशाखा मोदी, तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा खेमराज भंडारी, आरओ कोटी, पूर्व प्रधानाचार्या शकुंतला पाठक, क्यारकोटी स्कूल की प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव नविता गुप्ता, खेल प्रभारी नंदलाल, प्रधानाचार्य खिमटा, मुख्याध्यापक सुरेश कुमार, एसएमसी प्रधान तारा चंद, सभी स्कूलों के खेल प्रभारी, ओएसडी सोनू शर्मा, स्थानीय पंचायत चैडी प्रधान भुवनेश्वर शर्मा, ढली पंचायत प्रधान रमा देवी, उप प्रधान किशोर कुमार, पूर्व  प्रधान चैडी पंचायत निरंजन ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्यारकोटी युवक मंडल व जन कल्याण समिति के प्रतिनिधि, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *