Sunday, September 8, 2024
शिक्षाहिमाचल

डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्धलोगों को किया कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकसोलन ब्यूरो :05 जनवरी2024

Spread the love

डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध
लोगों को किया कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक
सोलन ब्यूरो :05 जनवरी2024
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक दलों द्वारा ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की जनहित योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तोप की बेड तथा ग्राम पंचायत डांगरी में लोगों को अवगत करवाया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के पात्र विद्यार्थियों को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पैरा-मेडिकल फार्मेसी, नर्सिंग, विधि आदि में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स तथा औद्योगिक संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों से तकनीकी कोर्स और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों से पी.एच.डी करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण का प्रावधान किया गया है।


पूजा कला मंच बाडीधार (सरयांज) के कलाकारों द्वारा आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंहर के गांव बजोट तथा ग्राम पंचायत जघून के गांव जघून में लोगों को ‘सुनो भाईयों खुशी की लहर है आई’ गीत के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के बारे में भी जागरूक किया।
कलाकारों ने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही हितकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत तोप की बेड के प्रधान सुमित कश्यप, ग्राम पचंायत डांगरी के प्रधान मदन ठाकुर, ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा ठाकुर, ग्राम पंचायत जघून की प्रधान अनिता देवी, ग्राम पंचायत तोप की बेड के उप प्रधान राजेश कुमार, सचिव दीपा कश्यप, वार्ड सदस्य हीरा चंद, मीना गीता तथा सत्या, सचिव डांगरी भावना कंवर, वार्ड सदस्य डांगरी सीमा देवी, सुलेखा, पवन कुमार, राम रत्न, वार्ड सदस्य कुंहर मेहर चन्द, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता देवी, गीता देवी, आशा कार्यकर्ता चिन्ता देवी, वार्ड सदस्य जघून लक्ष्मण दास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊमा देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *