Sunday, September 8, 2024
स्वास्थ्यहिमाचल

IGMC की OPD 13 मंजिला नए भवन में शिफ्ट

Spread the love

IGMC की OPD 13 मंजिला नए भवन में शिफ्ट
शिमला:- हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC की OPD 13 मंजिला नए भवन में शिफ्ट हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नए ओपीडी भवन का उद्घाटन किया, साथ ही ट्रामा सेंटर को भी जनता को समर्पित किया। नए भवन में ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर आने के बाद प्रदेश की जनता को भीड़भाड़ से निजात मिलेगी। ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर लगभग 136 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 104 करोड़ OPD व 32 करोड़ ट्रामा सेंटर पर खर्च हुआ है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने के प्रति कृत संकल्प है। जल्द ही आईएमसी में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाएगी साथ ही नए उपकरण लगाए जाएंगे ताकि दूरदराज से आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। सत्ता परिवर्तन के साथ ही मेडिकल रिफॉर्म्स में भी सरकार बदलाव ला रही है। आने वाले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी नए बदलाव किए जाएंगे ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य मिल सकें।

इन मंजिलों में होगी ये सुविधा…
1st. Floor- : Lab +Canteen

2nd. Floor-: Registration

3rd. Floor-: Emergency+Trauma

4th.Floor-: Trauma ward

5th. Floor-: Trauma OT, I.T, ICU ward

6th. Floor-: Surgery OPD, Isolation Ward

7th. Floor-: Medicine OPD, Emergency med department

8th. Floor-: Skin OPD , Ped medicine, Special ward

9th. Floor-: Ortho , Physiotherapy

10th. Floor-: ENT, Psychitry

11th floor-: Eye OPD, Eye Bank

12th floor-: Radiology

13th floor-: Doctor’s cabin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *