शिवानी सकलानी को प्रदेश विश्व विद्यालय के 26 वे दीक्षांत समारोह गोल्ड मेडल से नमाजा गयाशिमलाः 18 अप्रैल 2023
शिवानी सकलानी को प्रदेश विश्व विद्यालय के 26 वे दीक्षांत समारोह गोल्ड मेडल से नमाजा गया
शिमलाः 18 अप्रैल 2023
जिला सोलन की एमएससी नर्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट शिवानी सकलानी को 26 वे दीक्षांत समारोह मे स्वर्ण पदक देकर नवाजा इस समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवम समाजिक न्याय कर्नल धनीराम शांडिल ने सम्मानित किया | गांव राद्याना की रहने वाली शिवानी बीएससी नर्सिंग और एम.एससी शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भट्टाकुफर, शिमला से नर्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं |
शिवानी ने विभिन्न इंस्टिट्यूट में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं जिनमे मुख्यतः शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर,शिमला नर्सिंग कॉलेज, शूराला, शिमला में नर्सिंग ट्यूटर , एम.एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, सोलन में नर्सिंग ट्यूटर के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं | तथा वर्तमान में सिविल अस्पताल, ठियोग शिमला में स्टाफ नर्स के रूप में सेवाएं दे रही हैं ।
इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा समय की कमी के चलते सभी विद्यार्थिओं सम्मानित नहीं किया जा सका | इस कारन उनके जाने के बाद सम्बंधित विभाग के मंत्रियों द्वारा शेष मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया |