Thursday, March 20, 2025
राजनीतीहिमाचल

मोदी सरकार की नीतियां घर घर पहुंचेगी कसुम्पटी में भारद्वाजबूथ सशक्तिकरण से मिशन 2024 होगा फतेह :सिद्धार्थनकसुम्पटी भाजपा की बैठक में महासंपर्क अभियान की बनी रणनीतिशिमला:26 मई 2023

Spread the love

मोदी सरकार की नीतियां घर घर पहुंचेगी कसुम्पटी में भारद्वाज
बूथ सशक्तिकरण से मिशन 2024 होगा फतेह :सिद्धार्थन
कसुम्पटी भाजपा की बैठक में महासंपर्क अभियान की बनी रणनीति
शिमला:26 मई 2023
केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी महाजनसंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएगी। बात का कसुम्पटी मंडल भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व पूर्व भाजपा राज्य अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने कही। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका ने की ।जबकि बैठक में प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन व जिला अध्यक्ष विजय परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे ।अपने संबोधन में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार को आगे बढ़ाया है और यह सरकार सबका विकास सबका साथ के एजेंडे पर चल रही है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है, गांव गरीब के लिए नीतियां बनाई है, जनता के जन जीवन में परिवर्तन हो इसके लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर के नीतियां बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आवास योजना हो, शौचालय हो ,सड़कों का निर्माण हो ,मेक इन इंडिया की बात हो भारत को सशक्त करने का निर्णय लेने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है ।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ केंद्र की सरकार आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विकास को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली है, जिन्होंने हिमाचल को आगे बढ़ाने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, उद्योग हर क्षेत्र में हिमाचल को केंद्र सरकार का सहयोग हिमाचल को मिला है ।सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 9 वर्ष पूर्ण होने पर जहां देश को नया संसद भवन मिल रहा है । वही पूरे भारत में महासंपर्क अभियान चलेगा ।उन्होंने कहा कि इस संपर्क का ध्यान में केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार तो सुनती विधानसभा क्षेत्र के घर-घर में कार्यकर्ता जाएंगे और सरकार की नीतियों को पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हर घर कार्यकर्ता पहुंचेगा। यह जनसंपर्क अभियान अपने आप में एक व्यापक संपर्क का अभियान होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय हमने शिमला जिला का विकास किया है, नगर निगम में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है ,कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमने काम किया है आगे भी काम करेंगे ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को बरगला कर सत्ता में आई है और अब जनता असलियत को समझ रही है ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने बूथ सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया ।उन्होंने कहा कि बूथ के सशक्तिकरण से ही मिशन 2024 फतह होगा। उन्होंने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बना है ,हमारी ताकत कार्यकर्ता है और बूथ सबसे मजबूत हो यह बड़ा जरूरी है। उन्होंने कहा है इसलिए बूथ की चिंता जरूर की जाए। विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बूथ आते हैं उन सब पर बेहतरीन काम करें और आगे बढ़े, जनता को पार्टी के साथ जोड़े यह जरूरी है और बूथ की मजबूती ही संगठन की मजबूती है। उन्होंने कहा कि महा संपर्क अभियान में बेहतर रूप से सरकार की नीतियां घर घर पहुंचे चिंता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लगे और अपना समय इस महा संपर्क अभियान के लिए दें।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सदस्य रूपा शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विजय परमार, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा, पार्षद रचना शर्मा ,कमलेश मेहता, पार्षद निशा ठाकुर, पूर्व पार्षद रेनू, सहित अन्य कार्यकर्ता व मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *