Sunday, September 8, 2024
हिमाचल

21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर होगा मतदाता सूचियों का सत्यापन – मनमोहन शर्मासोलन: 06.06.2023

Spread the love

21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर होगा मतदाता सूचियों का सत्यापन – मनमोहन शर्मा
सोलन: 06.06.2023
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला की 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जाना है।ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 20 जुलाई, 2023 तक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, बूथ स्तर के पर्यवेक्षकों, बूथ स्तर के अधिकारियों को निर्वाचन पंजीकरण नियमों तथा आई.टी. एप्लीकेशन के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि 21 जुलाई, 2023 से 21 अगस्त, 2023 तक बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा पांचों विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त, 2023 से 29 सितम्बर, 2023 तक मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण एवं पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूचियों एवं फोटो पहचान पत्र की त्रुटियों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में निम्न गुणवत्ता, धुंधले तथा मतदाताओं के फोटो से भिन्न फोटो को उच्च गुणवत्ता वाले सही फोटो के साथ परिवर्तित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 22 अगस्त, 2023 से 29 सितम्बर, 2023 तक अनुभागों व भागों की पुनर्संरचना और मतदान केन्द्रों की सीमा व स्थिति का पुनःनिर्धारण किया जाएगा। मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची का भारत के निर्वाचन आयोग से अनुमोदन भी इसी अवधि में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी समयावधि में मतदाता सूचियों की कमियों की जांच कर कमियों को समयबद्ध रुप से निपटाने के लिए कार्यनीति निर्धारित की जाएगी। कंट्रोल टेबलों का अध्यतन भी इसी समय में किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के अनुसार 30 सितम्बर, 2023 से 16 अक्तूबर, 2023 तक अनुपूरक सूची और एकीकृत प्रारुप मतदाता सूचियों को तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 17 अक्तूबर, 2023 को मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशित किया जाएगा। 17 अक्तूबर से 30 नवम्बर, 2023 तक इस संबंध में दावे एवं आक्षेप दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 26 दिसम्बर, 2023 तक इन दावों एवं आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि 05 जनवरी, 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम रुप से प्रकाशन किया जाएगा।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने ज़िला के समस्त नागरिकों का आह्वान किया है कि बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा घर-घर मतदाता सूचियों के सत्यापन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों, स्वयं सेवी संगठनों, महिला एवं युवा मण्डलों से आग्रह किया है कि 17 अक्तूबर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक मतदाता सूचियों का निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं ताकि ज़िला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां त्रुटिरहित बन सकंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *