तसीलदार को क्रेशर मालिक को नोटिस जारीपरवाणू:10जून2023
तसीलदार को क्रेशर मालिक को नोटिस जारी
परवाणू:10जून2023
परवानू के कामली गांव में लीज़ पर चल रहे क्रेशर के बंद होने पर गांव वालों ने उसे बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने की मांग की थी | मैदान में क्रेशर मालिक का सामान होने के चलते खेल मैदान बनाने में समस्या आ रही थी | जिसके लिए स्थानीय लोगों ने उप प्रभागीय न्यायधीश गौरव महाजन कसौली को पात्र लिखकर क्रेशर मालिक का सामान हटाने की मांग की | जिस पर गौरव महाजन ने तुरंत नायब तसीलदार व् थाना प्रभारी परवानू को उस स्थान को खाली कराने के निर्देश जारी कर दिए |

परन्तु दोनों विभागों द्वारा इस बारे में कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी | कोई कार्यवाही न होती देख गाँव वासियों ने एक बार फिर उप प्रभागीय न्यायधीश से कार्य को जल्द कराने की अपील की | गांव वालों के प्रयोजन को ध्यान में रखते हुए गौरव ने महाजन वीरवार को स्वयं मौके का निरीक्षण कर मैदान को खाली करवाने के निर्देश दिए | गौरव महाजन ने नायब तसीलदार को क्रेशर मालिक को नोटिस जारी कर धरा 163 के अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए | बता दें की इस स्थान पर लगे क्रेशर की लीज ख़त्म हो चुकी है परन्तु क्रेशर मालिक ने अभी तक वहां से अपना सामान नहीं हटाया है |

गांव वासियों ने उस जगह को खाली कर बच्चों के खेलने के मैदान का प्रस्ताव पंचायत को दिया था साथ ही एसडीएम कसौली को भी लिखा था | इस बारे में बात करने पर नायब तहसीलदार कमल रोहल ने बताया की एसडीएम कसौली ने मैदान खाली कराने के निर्देश दिए है | पटवारी द्वारा रिपोर्ट आने के बाद निर्देशानुसार कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा |