परवाणू के विकास की मांगों को लेकर विक्रमादित्य से मिले सतीश बेरीपरवाणू:13/6/2023
परवाणू के विकास की मांगों को लेकर विक्रमादित्य से मिले सतीश बेरी
परवाणू:13/6/2023
परवाणू के विकास के लिए जनता की मांगों को लेकर परवाणू विकास मंच के अध्यक्ष सतीश बेरी लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य से मिले | सतीश ने मंच के बारे में मंत्री विक्रमादित्य को बताया की परवाणू विकास मंच एक साझा मंच है जिसका उद्देश्य केवल सरकार का सहयोग व् शहर का विकास तथा लक्ष्य प्रदेश का उन्नति है | मुलाकात के दौरान बेरी ने परवाणू के विकास व् जनहित के मुद्दों का मांग पत्र विक्रमादित्य को सौंपा | जिसमे जनता की ओर से टीटीआर चौक , सेक्टर 3 , सेक्टर 5 , व् नए बस स्टैंड के सामने वर्षा शालिका बनाने तथा फोरलेन की तर्ज पर एल.ई .डी लाइटें लगवाने की मांग की | उन्होंने मंत्री से आग्रह किया की लोक निर्माण विभाग व् विधुत विभाग निर्देशित करें ताकि जल्द यह कार्य पूरा हो सके |

विक्रमादित्य ने सतीश बेरी की बातों को गंभीरता से सुना तथा मांग पत्र लेकर मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया | बता दें की परवाणू विकास मंच का हाल ही में शहर के प्रबुद्ध व् अनुभवी लोगों द्वारा किया गया है | मंच का गठन होने के साथ ही परवाणू के विकास कार्यों पर मंच अध्यक्ष व् शीर्ष अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है | सभी अधिकारीयों को उनके पदानुसार कार्य दिए गए हैं | सतीश बेरी ने कहा की शहर के विकास के लिए परवाणू विकास मंच सभी अनुभवी अधकारियों, विभागों व् उद्योगों के साथ मिलकर कार्य करेंगे |