खेल मैदान के लिए मैदान खाली करने का क्रशर मालिक को नोटिस
खेल मैदान के लिए मैदान खाली करने का क्रशर मालिक को नोटिस
परवाणू 13जून 2023
परवानू के कमली गांव बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने के लिए मैदान में लगे क्रशर के मालिक को सात दिन में मैदान खाली करने का नोटिस जारी किया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कामली गांव में लगे क्रशर की लीज ख़त्म होने के चलते ग्रामवासियों वहां बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव पंचायत उप प्रभागीय न्यायधीश कसौली गौरव महाजन के समक्ष रखा | प्रस्ताव पर तुरंत कार्यवाही करते हुए गौरव महाजन ने नायब तहसीलदार व् पुलिस थाना प्रभारी को मैदान खाली कराने के निर्देश जारी किये |


परन्तु तहसील अधिकारीयों द्वारा क्रशर मालिक से संपर्क कर उसे मैदान खाली करने को कहा गया जिस पर उसने कुछ समय देने की मांग की | परन्तु दिए गए समय के बाद भी क्रशर मालिक ने मैदान खाली नहीं किया जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा पटवारी प्रदीप ठाकुर को क्रशर मालिक के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए | पटवारी प्रदीप ठाकुर ने मंगलवार को क्रशर मालिक को नोटिस जारी कर सात दिन में मैदान खाली करने के निर्देश दिए हैं | इस बारे में नायब तहसीलदार कमल रोहेल से बात करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नहीं हो सका | जिसके बाद पटवारी प्रदीप ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया की क्रशर की लीज समाप्त हो चुकी है तथा क्रशर मालिके ने अब तक उस जगह से कब्ज़ा नहीं हटाया है |

ग्रामवासियों द्वारा उस स्थान को बच्चों के खेलने का मैदान बनाने का प्रस्ताव पंचायत के माध्यम से उप प्रभागीय न्यायधीश को दिया गया था | उनके निर्देशानुसार क्रशर मालिक को मैदान से सामान हटाने का समय दिया गया था परन्तु निर्धारित समय में सामान नहीं हटाया गया | जिसके चलते क्रशर मालिक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है यदि 7 दिन में मैदान खली नहीं करता है तो उस पर धरा 163 की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी |
