एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने हिमाचल पुलिस को दी एंबुलेंस
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने हिमाचल पुलिस को दी एंबुलेंस
मंडी
19 जनवरी: सीएसआर कार्यक्रम के अन्र्तगत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा सुन्दरनगर अस्पताल को बेसिक लाईफ सपोर्ट से सुसज्जित एंबुलैंस उपलब्ध करवाई गई है। उप महानिरीक्षक सेंट्रल रेंज मंडी मधु सूदन ने इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एसबीआई की जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने डूअर्स एनजीओ के साथ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने में हिमाचल प्रदेश पुलिस की सहायता करने के लिए यह एबुलैंस उपलब्ध करवाई है। इससे सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को सुनहरे काल (गोल्डन ओवर) के भीतर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी। यह उद्देश्य रखते हुए एसबीआई जनरल डूअर्स एनजीओ हिमाचल प्रदेश पुलिस और सिविल अस्पताल सुंदरनगर इस साहचर्य में शामिल है। यह एबुलैंस सुन्दरनगर अस्पताल को दी गई है लेकिन मंडी से सुन्दनरगर सड़क पर जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं में हादसा होने परं फौरी तौर पर घायल को चिकित्सीय सहायता देना प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वरा एमओयू भी साइन किया गया।
इसके अलावा एसबीआई जनरल ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ भागीदारी करके राजमार्ग पर अनेक दुर्घटना संभावित जगहों में सड़क संकेतक भी प्रदान किए है। जिससे जागरूकता बढ़ाई जा सके और सावधानी बरतने के लिए इसका उपयोग हो और इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का उद्देश्य सफल किया जा सके।
उप महानिरीक्षक सेंट्रल रेंज मंडी मधु सूधन ने एंबुलैंस उपलब्ध करवाने के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनका सराहनीय कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी ज्यादा जाने बचाई जा सकेंगी।
इस अवसर पर एसपी मण्डी शालिनी अग्निहोत्री,एडीएम मण्डी अश्वनी कुमार, कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख-ब्रैंड काॅरर्पोरेट कम्युनिकेशंस एंड सीएसआर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस शेफाली खालसा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाॅ देवेंद्र कुमार शर्मा, संस्थापक और कार्यक्रम निदेशक डूअर्स नवनीत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।