लोक निर्माण विभाग में भरे जाएंगे खाली पद, खेल नीति पर विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान
January 27, 2023
लोक निर्माण विभाग में भरे जाएंगे खाली पद, खेल नीति पर विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान
January 27, 2023
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में जल्द खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। ये बात शुक्रवार को कुल्लू के ढालपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में कोई विलंब न हो, इसके लिए जल्द पदों को भरा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 3 के तहत नई 17 सड़कों के विकास कार्य चल रहे हैं। इसमें 15 कार्य प्रगति पर हैं । वहीं, नाबार्ड के तहत भी 24 नई सड़कों के कार्य चल रहे हैं, जिन पर 115 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूतनाथ पुल के मामले को लेकर 4 फरवरी को अंतिम निर्णय लिया जाएगा और जल्द इसे मरम्मत कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेंखेल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए हरियाणा और राजस्थान की पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में हिमाचल में एक अच्छी खेल नीति लागू कर खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। ढालपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
