प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में रहने वाले लोगों ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना परवाणू 7 मार्च 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में रहने वाले लोगों ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना परवाणू 7 मार्च 2024
परवाणू के सेक्टर 4 में बने प्रधानमंत्री आवास योजना (आई.एच एस.डी.पी ) के मकानों में रहने वाले लोगों ने वीरवार को नगर परिषद परवाणू के बाहर धरना दिया | बता दें की बीते वर्ष भरी बारिश के चलते इन मकानों के सामने की जमीन खिसकने से यह मकान खतरे की जद में आ गए थे । जिसके चलते कुछ परिवारों को अन्य बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया था ।परन्तु बारिश के बाद स्थिति ठीक होने पर उन्हें वापिस उन्ही मकानों में भेज दिया गया ।बारिश के बाद हुए निरिक्षण के दौरान उस जगह को डंगा लगा कर सुरक्षित करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया था ।
परन्तु आज तक नगर परिषद द्वारा उन मकानों की सुरक्षा के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।लोगों द्वारा पार्षद ठाकुरदास व् नगर परिषद को बार बार बोलने के बाद भी कोई हल न होता देख लोगों ने नगर परिषद के बाहर धरना दिया । उन्होंने मांग रक्खी की प्रशासन जल्द से जल्द डंगा लागए ताकि वह आराम से अपने मकानों में रह सकें ।उन्होंने कहा की जब तक उनका डंगा नहीं लगता वह अपने परिवारों के साथ यहीं धरना देंगे । इस बारे में कार्यकारी अधिकारी ने बताया की इस के लिए संयुक्त निरीक्षण टीम का गठन किया गया था जिसमे हिमुडा नगर परिषद व् अन्य विभाग शामिल थे ।टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त सोलन को भेज दी गयी है आगे के लिए जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुसार काम करेंगे । वहीँ पार्षद डेजी ठाकुर ने सभी परिवारों से बात कर उन्हें जल्द कार्यवाही का आश्वासन दे कर वापस घरों को रवाना किया ।