मुख्यमंत्री ने शहीदी दिवस पर श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकागुरु श्री अर्जुन देव जी की शिक्षाओं को अपनाने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री ने शहीदी दिवस पर श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका
गुरु श्री अर्जुन देव जी की शिक्षाओं को अपनाने का किया आह्वान
शिमला ब्यूरो:10 जून, 2024
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सिक्ख धर्म के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर शिमला के कॉर्ट रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब, श्री गुरु सिंह सभा में माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने श्री गुरूद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन श्रवण किया और समाज से गुरु श्री अर्जुन देव जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुरु श्री अर्जन देव जी ने सच्चाई, अहिंसा और करूणा से समाज को सशक्त बनाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री को सिरोपा और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, उपायुक्त अनुपम कश्यप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।