Tuesday, October 7, 2025
Uncategorized

वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक – आकांक्षा डोगरा सोलन ब्यूरो 30 जुलाई 2025

Spread the love

वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक – आकांक्षा डोगरा
सोलन ब्यूरो 30 जुलाई 2025
ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन के सौजन्य से विकास खण्ड सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चेवा में आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन आकांक्षा डोगरा ने की।
आकांक्षा डोगरा ने इस अवसर पर कहा कि आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु प्रदान करते हैं। पर्यावरण और भू-संरक्षण के लिए पौधरोपण महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिएं और उनका संरक्षण भी सुनिश्चित बनाना चाहिए।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहे और अपना कीमती समय ज्ञान प्राप्त करने तथा अपनी शिक्षा को जीवनचर्या में उपयोगी बनाने में लगाएं। उन्होंने कहा कि नशे का समूल नाश सभी की बेहतरी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय लगा रही है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि ‘मोबाइल एडिकशन’ से बचे और मोबाइल एवं स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी शिक्षा में करें।
आकांक्षा डोगरा ने इस अवसर पर रीठे का पौधा रोपित किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चेवा की प्रधानाचार्य बिंदु मड़ैक, वन परिक्षेत्र अधिकारी नीलम ठाकुर सहित विद्यालय के अध्यापक व छात्रों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *