Tuesday, October 7, 2025
Uncategorized

गांव समृद्ध सतत विकास योजना के तहत ज़िला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित सोलन ब्यूरो:30 जुलाई 2025

Spread the love

गांव समृद्ध सतत विकास योजना के तहत ज़िला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
सोलन ब्यूरो:30 जुलाई 2025
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां गांव समृद्ध सतत विकास योजना (वीपीआरपी) के तहत ज़िला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव समृद्ध सतत विकास योजना, स्वयं सहायता समूह व गैर स्वयं सहायता की हदकारी योजना, आजीविका योजना, सार्वजनिक वस्तुएं, सेवाएं एवं संसाधन विकास योजना तथा सामाजिक विकास योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को खण्ड स्तरीय समन्वय समिति के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाएं कि उक्त योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचे तथा आमजन इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 02 अक्तूबर, 2025 को आयोजित होने वालग्राम सभा में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, ज़िला उद्योग महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, वन मण्डल अधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र प्रकाश राणा तथा ज़िला के समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *