Tuesday, October 7, 2025
Uncategorized

उपायुक्त ने की समेज आपदा प्रभावितों के लिए किये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा

Spread the love

*उपायुक्त ने की समेज आपदा प्रभावितों के लिए किये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा*

*पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी से ली फीडबैक*
शिमला ब्यूरो: 30 जुलाई, 2025उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामपुर उपमंडल के सरपारा पंचायत के समेज क्षेत्र में बीते वर्ष आई आपदा में प्रभावितों को मुहैया करवाए जा रहे पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने संबधित क्षेत्र के एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
बैठक में फैसला लिया गया कि विशेष राहत पैकेज 2024 के तहत प्रभावितों को मुहैया करवाई गई सहायता के कार्यों के तीव्रता लाई जाए। सभी प्रभावितों के पुनर्वास से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा गई। समेज आपदा के दौरान मृतकों को डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की मौजूदा स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट ली गई।


उपायुक्त ने कहा कि विशेष राहत पैकेज के तहत जारी वित्तीय सहायता में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रभावितों को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्धारित सहायता मुहैया करवाना फील्ड स्टाफ व अधिकारी सुनिश्चित करें। पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी होने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ उचित और सही रिपोर्टिंग के साथ ही आला अधिकारियों को कार्यों के बारे में सूचित करें।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को तकलेच क्षेत्र के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फेसिंग की जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एडीएम (लॉ एंड आर्डर) पंकज शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *