ऑटो चालकों के लिए वर्दी सिस्टम हुआ लागू
ऑटो चालकों के लिए वर्दी सिस्टम हुआ लागू
सोलन :फरवरी 2, 2023
शहर में ऑटो चालकों के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने वर्दी सिस्टम लागू कर दिया है। जिसके बाद बुधवार से ऑटो चालक वर्दी में नजर आए हैं। बुधवार को पहला दिन होने के चलते विभाग की ओर से थोड़ी राहत दी गई है। लेकिन आने वाले दिनों में नियमों की पालना न करने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में ऑटो चालक नियमों की पालना कर रहे हैं या नहीं इसे लेकर विभाग अलग से निरीक्षण टीम बनाएगा। यह टीम ऑटो चालकों पर नजर रखेगी और शहर के विभिन्न जगहों में नाका लगाएगी। इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले ऑटो चालकों के साथ सख्ती से निपटगी। ऐसा शहर में पहली बार होगा कि ऑटो चालक नेवीब्लू वर्दी और नेम प्लेट में नजर आए हैं।

शहर की सड़कों में करीब 300 से अधिक ऑटो दौड़ते हैं। ऐसे में कई बार ऑटो चालकों के साथ लोगों का विवाद हो जाता है। वहीं विभाग को शाम के समय ऑटो चालक ओवरलोडिंग के साथ-साथ ओवरचार्जिंग की शिकायतें भी मिल रही थी। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन विभाग के साथ दिसंबर माह में ऑटो चालकों की बैठक हुई थी। इस बैठक में ऑटो चालकों को वर्दी पहनने का निर्णय हुआ था। जिसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए थे। हालांकि ऑटो चालक वर्दी का विरोध कर रहे थे। लेकिन शहर में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए इस नियम को लागू किया गया। इस व्यवस्था के लागू होने से लोगों को भी ऑटो चालक की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। वहीं विभाग को भी इससे व्यवस्था से काफी लाभ मिलेगा।