हाइड्रोलिक मल्टिपल यूनिट ट्रैन ट्रायल के पहले दिन ही हांफ गयी
वर्ल्ड हेरिटेज कालका शिमला रेलमार्ग पर सैलानियों के लिए तैयार सेल्फ प्रोपेल्ट हाइड्रोलिक मल्टिपल यूनिट ट्रैन ट्रायल के पहले दिन ही हांफ गयी | प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 फरवरी से इसके ट्रायल शुरू किये जाने थे जिसके लिए आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन ) की टीम को बुलाया गया था | वीरवार को इस ट्रैन को ट्रायल के लिए चलाया गया जिसमे करीब 35 सदस्यों की टीम व् तकनिकी अधिकारी मौजूद थे | परन्तु कुछ ही दूरी पर जा कर चढ़ाई पर तकनिकी खराबी के कारण ट्रैन रुक गयी |

काफी मशक्कत के बाद भी जब ट्रैन आगे नहीं बढ़ी तो ट्रैन को वापस कालका स्टेशन ले जाया गया | बता दें की कालका शिमला राजमार्ग के लिए तैयार इस अत्याधुनिक ट्रैन में सैलानियों की सुविधाओं का पूरा ख़याल रखा गया है | इस में सफर करने वाले सैलानियों के लिए इसमें ए.सी. , , हीटर, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के साथ पूरी ट्रैन में कैमरे लगे हैं जो ट्रैन में होने वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेंगे | ट्रैन में सवार सैलानियों को बैठे बैठे सारी जानकारी प्राप्त होगी ट्रैन कहाँ पहुंची है आगे आने वाला स्टेशन कौन सा है आदि | इस ट्रैन की विशेषता यह है की इसमें ट्रैन के दोनों ओर इंजन लगे हैं जिस से ट्रैन को इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह ट्रैन बिना इंजन बदले दोनों तरफ चल सकती है | पहले दिन के ट्रायल में आयी तकनिकी खराबी के बारे में डीआरएम अम्बाला से बात करने पर उन्होंने बताया की ट्रैन का इंजन गरम होने के कारन यह समस्या आयी है | तकनिकी टीम को बुलाया गया है जल्द ही यह ट्रैन अपना सफर शुरू करेगी व् शिमला तक जाएगी |