उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने परवाणू के क्षतिग्रश स्थानों का दौरा
परवाणू में बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त सोलन
परवाणू में लगातार हुई दो दिन की बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लेने उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा परवाणू पहुंचे । उन्होंने परवाणू के क्षतिग्रश स्थानों का दौरा किया तथा कार्यकारी अधिकारी को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दे दिए । उपयुक्त ने गरीब आवास योजना में बने मकानों का भी दौरा किया तथा उस ब्लॉक को खाली करने के लिए नप को निर्देशित किया ।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व् पार्षदगण भी मौजूद रहे अध्यक्ष निशा शर्मा ने उपायुक्त को शहर में बारिश से हुए नुक्सान व् अन्य समस्याओं के बारे में बताया । निशा ने बताया की भारी बारिश के कारण परवाणू में पानी की समस्या बहुत अधिक हो गयी है ।


हिमुडा द्वारा जलापूर्ति के लिए जो अस्थायी प्रबंध किये गए थे वह भी पानी के कारण बह गए हैं । उन्होंने बताया की नगर परिषद द्वारा पीडितों की मदद के लिए रहने की व खाने की उचित व्यवस्था कर दी गयी है। नगर परिषद सामुदायिक हाल मे लगभग 40 व रैनबसेरा मे 12-15 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी गई है। जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती यह सुविधा नगर परिषद की तरफ से उपलब्ध रहेगी। परवाणु कांग्रेस शहरी ईकाई के अध्यक्ष रविन्द्र गर्ग ने इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर जरूरत मन्द लोगो की मदद की अपील की। वहीँ शिरडी साई भक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश बैरी ने पीड़ितों की मदद के लिए यथासंभव मदद करने की घोषणा की। उन्होंने कहा की शहर में किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है ।

इस अवसर पर पार्षद ठाकुर दास शर्मा, मोनिशा शर्मा, लखवींदर सिंह, सुखविंदर सिंह मंगा, समाज सेवी सतीश बैरी, वेद वर्मा कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा व अन्य नप कर्मचारी मौजूद रहे ।
