लायंस क्लब परवाणू कालका ने स्थानपणा समारोह का किया आयोजन ए एल कुशवाहा बने अध्यक्ष
लायंस क्लब परवाणू कालका ने स्थानपणा समारोह का किया आयोजन ए एल कुशवाहा बने अध्यक्ष
लायंस क्लब परवाणू कालका द्वारा शनिवार को स्थापना समारोह का आयोजन अमरावती के एक निजी होटल में आयोजित किया गया । इस दौरान क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे क्लब के अध्यक्ष के रूप में ए एल कुशवाहा को अध्यक्ष कहना गया वहीँ कृष्ण डोडा को कोषाध्यक्ष व् अरुण अग्गरवाल को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनीत गोयल शामिल हुए उनके साथ परवाणू के सहायक आयुक्त महेन्दर प्रताप सिंह विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए । क्लब सदस्यों द्वारा परम्परागत ढंग से कार्यक्रम की शुरुवात की गयी । इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने लायंस क्लब परवाणू कालका के कार्यों की सराहना की तथा सभी से क्लब में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का सुझाव दिया ।इस दौरान क्लब के पिछले कार्यकाल के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आगामी वर्ष के कार्यों की रूप रेखा के बारे में बताया गया | क्लब द्वारा हर सदस्य के जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की शुरुवात की गयी थी जिसके तहत लगाए पौधों को सदस्यों द्वारा पूरी तरह बड़ा होने तक उसकी देखभाल का जिम्मा उठाना होता है । कार्यक्रम के अंत में सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष ए एल कुशवाहा को बधाई व् शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर कार्यक्रम के स्थापना अध्यक्ष समिंदर गर्ग , एम् डी कोऑर्डिनेटर रमन गुप्ता , इंस्टॉलिंग अफसर विनय गर्ग, सी.पी /डीजी रवि महरा , पूर्व क्रिकेटर जोगिन्दर शर्मा , वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिनेश बत्रा, वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उमेश गर्ग, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चमनलाल गुप्ता , व् अन्य राज्यों से आये सदस्य व् अधिकारी मौजूद रहे ।