शिमला को मिलेगी जल संकट से राहत: बनेंगे 30 बड़े वाटर टैंक, एंबुलेंस रोड को भी मिली मंजूरी
शिमला को मिलेगी जल संकट से राहत: बनेंगे 30 बड़े वाटर टैंक, एंबुलेंस रोड को भी मिली मंजूरी
शिमला: 19 जून 2025
जल संकट की चुनौती से जूझ रहे शिमला शहर के लिए राहत भरी खबर है। शिमला जल प्रबंधन निगम द्वारा प्रस्तावित करीब 30 नए बड़े जल भंडारण टैंक के निर्माण को वित्त संविदा समिति (एफसीपीसी) ने हरी झंडी दे दी है। अब यह टैंक नगर निगम की जमीन पर बनाए जाएंगे, जबकि वन विभाग की भूमि पर निर्माण के लिए भी एनओसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित एफसीपीसी की बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी गई। इससे शिमला में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

कनलोग में एंबुलेंस रोड की कनेक्टिविटी को मिली स्वीकृति
बैठक में कनलोग क्षेत्र में एक एंबुलेंस रोड को मुख्य सड़क से जोड़ने के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया है। संबंधित सड़क के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा मज्याठ वार्ड में नई एंबुलेंस रोड निर्माण को लेकर भी मंजूरी दे दी गई है।
नगर निगम की आय बढ़ाने पर भी चर्चा
बैठक में केवल बुनियादी सुविधाओं तक ही चर्चा सीमित नहीं रही, बल्कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उपायों पर भी विचार किया गया। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स, किराया और अन्य साधनों से आय बढ़ाने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, जिसे आगामी हाउस मीटिंग में पेश किया जाएगा।शिमला में पेयजल संकट का स्थायी समाधान देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर करने की दिशा में नगर निगम के ये फैसले अहम साबित हो सकते हैं।

