Wednesday, October 8, 2025
Uncategorized

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को आपदा से हुए नुकसान और नशामुक्त हिमाचल अभियान की दी जानकारी’*शिमलाः 29 जुलाई 2025

Spread the love

*’राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को आपदा से हुए नुकसान और नशामुक्त हिमाचल अभियान की दी जानकारी’*
शिमलाः 29 जुलाई 2025
राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्य में कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, आपदा से हुए राज्य को नुकसान और नशामुक्त हिमाचल के उनके अभियान को लेकर प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हेें आश्वासन दिया है कि प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यथासंभव राहत उपलब्ध करवाई जाएगी।

राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को बताया कि मण्डी जिले में किस प्रकार बरसात के इस मौसम में बादल फटने और भू-स्ख्लन से जान और माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों के घर और खेत प्राकृतिक आपदा में बह गए हैं। उन्होंने प्रदेश में नशामुक्त हिमाचल को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान तथा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को पंचायत स्तर तक कार्यान्वित किया जा रहा है।

राज्यपाल ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के काशी में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” सम्मेलन की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वर्ष 2047 तक नशामुक्त समाज बनाने में एक निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होने कहा कि ‘‘काशी घोषणा-पत्र’’ में नशे की समस्या को सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के बहुआयामी दृष्टिकोण से देखने पर बल दिया गया है। इसमें सरकार तथा समाज के समन्वित प्रयासों को विशेष महत्त्व प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए ‘‘काशी घोषणा-पत्र’’ को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *