एसडीएम कसौली ने नगर परिषद परवाणू व् जेबीआर कपनी के साथ परवाणू नगर परिषद में एक बैठक की |
परवाणू 11 जनवरी 2023
परवाणू में स्वछता को लेकर जेबीआर कंपनी से साथ हुए करार के बावजूद जेबीआर के कर्मियों ने पंचायत का कचरा लेने से मन कर दिया | जिसे ले कर एसडीएम कसौली ने नगर परिषद परवाणू व् जेबीआर कपनी के साथ परवाणू नगर परिषद में एक बैठक की | बैठक में जेबीआर द्वारा पंचायत का कचरा न उठाये जाने व् उद्योगों द्वारा जेबीआर को पैसा न दिए जाने के विवाद को लेकर 30 जनवरी तक फैसला करने की बात हुई | गौर हो की बीते वर्ष के अंत में जेबीआर द्वारा 30 जनवरी तक पंचायत का कचरा उठाने पर सहमति हुई थी | परन्तु कपनी के कर्मचारियों ने बिच में ही कचरा उठाना बंद कर दिया | एक ओर करार के अनुसार जेबीआर द्वारा पूरे परवाणू का कचरा उठाया जाना कलमबद्ध है | परन्तु कम्पनी की मनमानी के चलते वह पंचायत का कचरा न उठाने को लेकर नगर परिषद की बात व् करार को भी अनदेखा कर रही है | इतना ही नहीं पंचायत द्वारा खुद कचरा उठाये जाने पर कंपनी उन्हें कचरा डम्पिंग साइट पर गिराने की इजाजत नहीं देती |

15 दिन में निकालें हल
जेबीआर को नगर परिषद व् पंचायत के साथ बैठ कर 15 दिन में हल निकालने को कहा गया तथा 30 जनवरी तक पंचायत का कचरा उठाने के निर्देश दिए गए हैं | 15 दिन के बाद एक बार फिर मीटिंग कर इस पर जेबीआर व् पंचायत की समस्या का स्थायी हल निकाल लिया जायेगा |
गौरव महाजन एसडीएम कसौली
30 जनवरी तक उद्योगों से बात कर निकालेंगे हल
कंपनी द्वारा 30 जनवरी तक कचरा उठाने का करार हुआ था परन्तु कपनी ने बीच में ही कचरा उठाना छोड़ दिया था | जिसे नप में बैठक के दौरान एसडीएम कसौली ने 30 जनवरी तक कचरा उठाने को जेबीआर को निर्देशित किया है तथा 15 दिन में इसका हल निकलने को कहा है | हम जल्द उद्योगों से बात कर इस समस्या का स्थायी हल निकाल लेंगे |
नीरज शर्मा उप प्रधान टकसाल पंचायत
