Tuesday, October 7, 2025
राजनीतीहिमाचल

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में भरेंगे 4,000 रिक्त पद:अनिरुद्ध सिंह। 21 जनवरी 2023

Spread the love

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में भरेंगे 4,000 रिक्त पद:अनिरुद्ध सिंह।
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग में 4,000 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस संबंध में मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से जानकारी भी हासिल की है।मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया है।इसे देखते हुए विभागों में भी रिक्त पदों को भरा जाना है।उनका कहना है कि मनरेगा पर अब तक 1100 करोड़ की राशि खर्च की है।538 करोड़ रुपये मजदूरों और 561 करोड़ रुपये सामग्री पर व्यय हुए हैं।

अधिकारियों से कहा गया है कि विभाग के कामकाज को लक्ष्य के अनुसार पूरा किया जाए।वहीं,विधानसभा क्षेत्र कसुम्पटी के तहत प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड व जल शक्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह की अध्यक्षता में हुई।उन्होंने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सिंचाई योजनाओं से समयबद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल और जल शक्ति विभाग की मुख्य अभियंता अंजू शर्मा मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *