नगर परिषद ने काटे चालान पार्षद व् पूर्व पार्षद भी नहीं बक्शे
नगर परिषद ने काटे चालान पार्षद व् पूर्व पार्षद भी नहीं बक्शे
परवानू नगर परिषद ने बुधवार को गेब्रियल रोड पर दुकानों के बाहर सामान रखने वालों के चालान कर 4000 /- रूपये वसूले | इस दौरान सेनिटरी इंस्पेक्टर करमचंद वर्मा ने लगभग 10 दुकानों के चालान जिनमे माजूदा पार्षद चद्रावती व् पूर्व पार्षद रामध्यान सिंह की दुकानें शामिल हैं | नगर परिषद की इस मुहीम के चलते पार्षद चंद्रावती जिनके पति पूर्व पार्षद रह चुके हैं का नियमों के उलंघन पर चालान किया गया | बता दें की पार्षद चंद्रावती के पति सरकारी राशन का डिपो भी चलाते हैं जबकि नियमानुसार कोई पार्षद या उसका कोई रिश्तेदार राशन डिपो नहीं ले सकता | हालाँकि खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से इन्हे नोटिस भी दिया गया था परन्तु विभाग द्वारा आगे कोई कार्यवाही नहीं की गयी | करमचंद वर्मा ने बताया की दुकानों के चालान किये गए उनमे पार्षद भी शामिल हैं परन्तु नियम सभी के लिए बराबर हैं फिर वो आम आदमीं हो या पार्षद | उन्होंने कहा की परवानू में जो भी नियमों का उलंघन करेगा उसका चालान किया जायेगा | आज गेब्रियल रोड पर ये मुहीम चलाई गयी है कल परवानू के अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया जायेगा |
