अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजितसोलन ब्युरो: 01.05.2023
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
सोलन ब्युरो: 01.05.2023
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सोलन स्थित चेस्टर हिल्स के निर्माणाधीन कार्यस्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम निरीक्षक सोलन एस.आर. वर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है।
एस.आर. वर्मा ने कहा कि निर्माण स्थल पर कार्य करते समय मजदूर अपना पूरा ख्याल रखे। हेलमेट, जूते और दस्तानों का प्रयोग कार्य करते समय अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें निर्माण स्थल पर ना लेकर आएं।
उन्होंने कंपनी मालिकों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी मजदूरों का समय-समय पर स्वास्थ्य चेक-अप करवाए और कार्यस्थल पर बेहतर तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर रखें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरो को उनके संवैधानिक अधिकारों व विभिन्न श्रमिक नियमों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुख्य कानूनी सलाहकार अजय शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से मजदूरों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम में लगभग 150 मजदूरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर चेस्टर हिल्स कंपनी के व्यवसायी नमित गुप्ता भी उपस्थित थे।