शिमला नवबहर की चुड़ैल बाबड़ी जहाँ से रात में गुजरने से वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार ,वाहनों की गति धीमीशिमला :16जून 2023
शिमला नवबहर की चुड़ैल बाबड़ी जहाँ से रात में गुजरने से वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार ,वाहनों की गति धीमी
शिमला :16जून 2023
हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश अपने सुरम्य परिदृश्य, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन कई ऐसे स्थान है जो असाधारण गतिविधियों, रहस्यमयी व भूत प्रेत की कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही एक डराबनी कहानी छोटा शिमला से नवबहार की ओर जाने वाली सड़क स्थित चुड़ैल बाबड़ी की है।
इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। इन सड़क हादसों तक को लोग चुड़ैल बाबड़ी से जोड़ कर देखते हैं। ऐसी किवदंती है कि सफेद साड़ी में लंबे बालों वाली महिला इस सड़क पर दिखती है। ऐसा भी कहा जाता है कि यहाँ रात या दोपहर में अपने आप वाहनों की गति धीमी हो जाती है। एक महिला रात वाहनों से लिफ्ट मांगती है।

यदि कोई उसे लिफ्ट न दे महिला कार के साथ-साथ दौड़ते हुए कार की पिछली सीट पर बैठ जाती है और हादसे हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि ब्रिटिश काल में शिमला के इसी जगह जंगल में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। तब से इस जगह को चुड़ैल बाबड़ी के नाम से जाना जाता है। हालांकि यहाँ अब बाबड़ी की जगह पेयजल योजना बन गई है। ये हक़ीक़त है या अफवाह ये कह पाना मुश्किल है
