आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख रुपये का अंशदानशिमला :01 सितम्बर, 2023
आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख रुपये का अंशदान
शिमला :01 सितम्बर, 2023
केयर एनजीओ के परियोजना निदेशक रमेश अत्री ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के तहत कार्यरत 18 एनजीओ की ओर से आपदा राहत कोष के लिए दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दानी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा की इस घड़ी में यह राशि प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने लोगों से इस कोष के लिए उदारतापूर्वक योगदान का आग्रह भी किया।
आपदा राहत कोष में वाई.आर.जी. केयर वन स्टॉप सेंटर, हिमाचल प्रदेश, सनराइज शिक्षा समिति ऊना, कम्युनिटी एक्शन फॉर रूरल एक्सीलेंस सिरमौर, संत निश्चल सिंह फाउंडेशन परवाणू, सोलन, आरुषि ग्रामीण संस्थान, सोलन, लायुल ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन बिलासपुर, एन.सी.पी.आई. प्लस, सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड एक्शन, मंडी, सोसायटी फॉर ह्यूमन इंटरेस्ट इन रूरल एडवांसमेंट, धर्मशाला, कांगड़ा, सोसायटी फॉर हिली वेलफेयर, हमीरपुर, सहयोग ऊना, स्पार्क शिमला, हिम ग्रामीण विकास संस्थान, ज्वालाजी, कांगड़ा, अखिल भारतीय सामाजिक स्वास्थ्य संघ, शिमला, सोशल एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट ऑफ हिली एरिया सिरमौर, एक्शन रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सोलन, ओशीन संस्था, चंबा और मानस कल्याण बहुउद्देशीय सोसायटी मनाली ने अंशदान किया।