गृह रक्षा विभाग का 63वां स्थापना दिवस 06 दिसम्बर को – संतोष शर्मा सोलन ब्यूरो:03 दिसम्बर 2025
गृह रक्षा विभाग का 63वां स्थापना दिवस 06 दिसम्बर को – संतोष शर्मा
सोलन ब्यूरो:03 दिसम्बर 2025
हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग 06 दिसम्बर, 2025 को अपना 63वां स्थापना दिवस मना रहा है। यह जानकारी आदेशक गृह रक्षा, 11वीं वाहिनी सोलन संतोष कुमार शर्मा ने दी।
संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, निर्वाचन ड्यूटी तथा आगजनी एवं सड़क दुर्घटना जैसी आपदा स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के माध्यम से मानवीय सुरक्षा एवं सम्पत्ति की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


उन्होंने कहा कि विभाग अतिरिक्त महानिदेशक एवं महा आदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी के मार्गदर्शन में निरंतर कर्तव्य निर्वहन में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 11वीं वाहिनी सोलन में वर्ष 2025 में सोलन ज़िला के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालयों और औद्योगिक इकाइयों में छात्रों तथा अन्य जन को जागरूक करने के उद्देश्य से 308 मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इन मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकम्प, भूस्खलन और भवन गिरने जैसी आपात परिस्थितियों में सुरक्षित निकासी तथा त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया गया और युवाओं एवं अन्य को जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न बचाव तकनीकों से अवगत भी करवाया गया।
आदेशक गृह रक्षा ने कहा कि विभिन्न जन जागरूक अभियानों के तहत नागरिकों को प्राथमिक उपचार, सुरक्षित व्यवहार, अग्नि सुरक्षा तकनीक तथा नागरिक सुरक्षा के महत्व पर व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत भी निरंतर कार्य कर रहा है। इस दिशा में वर्ष 2025 में 51 जल स्रोतों की सफाई की गई और जीर्णोद्धार भी सुनिश्चित बनाया गया। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के साथ 86 स्वच्छता अभियान पूर्ण किए गए और 500 से अधिक पौध रोपण कार्यक्रम सम्पन्न किए गए।
संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि 11वीं वाहिनी सोलन ने युवा शक्ति को जोड़ने के उद्देश्य से ज़िला में 1150 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की भर्ती के माध्यम से संगठन की क्षमता को अधिक सुदृढ़ किया है।
उन्होंने कहा कि विभाग स्थापना दिवस के अवसर पर सभी स्वयं सेवकों की निःस्वार्थ सेवा, अनुशासन, समर्पण तथा जनता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करता है। इन सभी के सहयोग से ही जन सुरक्षा के उत्तरदायित्व का सफल निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग, विभागीय समर्पण तथा स्वयं सेवकों की कर्मठता के माध्यम से भविष्य में संगठन, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक सुरक्षा तथा प्रशासनिक सहयोग के क्षेत्र में नवीन ऊंचाइयां प्राप्त करेगा और प्रदेश को अधिक सुरक्षित, सक्षम और सजग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे जागरूकता अभियानों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं ताकि प्रदेश एवं जन-जन की सुरक्षा एवं सक्षम प्रदेश के निर्माण में योगदान दिया जा सके।
