पैनोरमिक कोच के 2 डिब्बे पहुंचे कालका रेलवे स्टेशनपरवाणू, 6 जून
पैनोरमिक कोच के 2 डिब्बे पहुंचे कालका रेलवे स्टेशन
परवाणू, 6 जून
मंगलवार दोपहर कालका शिमला रेल मार्ग पर नये डिजाइन व आधुनिक सुविधाओ से युक्त चार पैनोरमिक कोच मे से दो कोच पहुँच गए और दो शेष कोच अगले दो दिन मे कालका पहुँचने की संभावना है। प्राप्त जानकारी अनुसार चारो कोच पहुँचने के लगभग एक हफ्ते बाद आर.डी. एस.ओ. की टीम ट्रायल के लिए पहुंचेगी।

इन चारो कोच का निर्माण कपूरथला रेल कोच फैक्टरी मे हुआ हैं। इसमें एक लगेज कार, नॉन ए. सी, ए. सी, एक्सेकुटिव ए. सी. कोच है। लाल रंग और बड़ी बड़ी खिड़कियों वाले ये कोच देखने मे जितना सैलानियों को आकर्षित करेंगे उतनी ही सुविधाओ मे भी लैस है।

इससे पहले दिसंबर 2022 मे इन दो खाली कोच को बिना सीटो के कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ाया गया था और अब सब सुविधाओ से तैयार चारो कोच पहुँचते आर.डी.एस.ओ. की टीम द्वारा इसका ट्रायल किया जायेगा।
